पिछले 24 घंटे में 68 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये

हेल्थ

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 68 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 101.30 करोड से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 68 लाख 48 हजार 417 कोविड टीके लगाये गये हैं। आज सुबह 7 बजे तक कुल कोविड टीकाकरण 101 करोड़ 30 लाख 28 हजार 411 हो गया। मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान 17,677 रोगी कोविड से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या तीन करोड 35 लाख 32 हजार 126 हो गयी है।

स्वस्थ होने की दर 98.16 प्रतिशत है । इस दौरान संक्रमण के 16,326 नए मामले सामने आए है। फिलहाल देश में एक लाख 73 हजार 728 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत हैं। आंकड़ों के अनुसार इस बीच कुल 13 लाख 64 हजार 681 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अभी तक कुल भारत ने अब कुल 59 करोड 84 लाख 31हजार 162 परीक्षण किए हैं।