नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (वार्ता) राजधानी दिल्ली के संगम विहार में एक युवक की बीच सड़क पर हत्या कर दी गई है। धारदार हथियार से हत्या के बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय क्षेत्र में रविवार देर शाम हुई। मृतक का नाम इमरान है। वह संगम विहार कॉलोनी के एल-ब्लाक का निवासी था।
इमरान पर बीच सड़क पर एक धारदार हथियार से कई बार वार करने के बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर हमलावर की पहचान कर ली है।
बताया जाता है कि आपसी विवाद के बाद यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही हैं।