मणिपुर में कोरोना संक्रमण के 135 मामले सामने आये, 2 की मौत

राष्ट्रीय हेल्थ

इम्फाल। मणिपुर में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 135 नए मामले सामने आए है। इनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) का जवान भी शामिल है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस से दो मरीजो की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस बीमारी से 1,889 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान राज्य में कोरोना की संक्रमितों की संख्या अब 1,22,363 हो गई है। 107 लोग बीमारी से ठीक हुए है। राज्य में अब तक 1,19,015 कोरोना मुक्त हो चुके है। राज्य में रिकवरी दर 97.26 प्रतिशत है।