नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बीच रिकवरी दर बढ़कर 98.07 फीसदी हो गयी है। इस बीच देश में बुधवार को 35 लाख 66 हजार 347 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 96 करोड़ 82 लाख 20 हजार 997 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,987 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 20 हजार 730 हो गया है।
इसी दौरान 19,808 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 33 लाख 62 हजार 709 हो गयी है। सक्रिय मामले 1,067 घटकर दो लाख छह हजार 586 रह गये हैं। वहीं 246 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,51,435 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.07 फीसदी हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.61 फीसदी पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 984 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या अब 9,82,23 रह गयी है। वहीं 9,972 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 46,95,904 हो गयी है। इसी अवधि में सबसे ज्यादा 123 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,571 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 33,151 रह गये हैं जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,670 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 3,139 बढ़कर 64,11,075 रह गयी है।