मैदान से नस्लवाद का प्रतीकात्मक विरोध करते रहेंगे : पोलार्ड

स्पोर्ट्स

दुबई। वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के हर मैच से पहले घुटने ज़मीन पर टिकाकर नस्लवाद का विरोध करते रहेंगे। टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इसकी पुष्टि की है। मई, 2020 में अमेरिका में जॉर्ज फ़्लॉयड के साथ घटी नस्लवादी घटना के बाद से वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ़ लगातार हर मैचों में ऐसा करके ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन का समर्थन देते हैं। मंगलवार को दुबई में टीम के ट्रेनिंग कैंप से पत्रकारों से बात करते हुए पोलार्ड ने कहा कि वह ऐसा इस टूर्नामेंट में भी करना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा, “हम इसे बरक़रार रखने जा रहे हैं, क्योंकि हम इस पर दृढ़ता से विश्वास करते हैं। हम यह समर्थन आगे भी जा रखेंगे।” पोलार्ड ने यह भी कहा, “मैं नहीं चाहता कि विपक्षी टीम भी ऐसा करे क्योंकि सामने वाली टीम ऐसा कर रही है। यह ऐसी चीज़ है, जिसको सहानुभूति की नहीं समर्थन की ज़रूरत है, अगर आपका मन हो तो ही करे।”