भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के पांच हजार से अधिक सेंपलों की जांच में चार नए लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी भोपाल ने बताया कि कल भोपाल में 5041 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 04 व्यक्ति की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही एक व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो गया। वहीं सक्रिय मरीजाें की संख्या यहां 48 है, जिनका इलाज किया जा रहा है। राहत की खबर यह रही कि कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रिकार्ड नही हुई है।