published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
नयी दिल्ली ,30 जुलाई (वार्ता) Free coronation test and treatment facility started in AIIA
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने 28 जुलाई को एआआईए के कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधों का जायजा लिया था। उन्होंने उसी दिन घोषणा की थी कि सभी मरीजों को अब कोरोना संक्रमण की जांच तथा उपचार की सुविधा निशुल्क मुहैया करायी जायेगी। उन्होंने साथ ही केंद्र में एक आईसीयू यूनिट का भी उद्घाटन किया था। दिल्ली सरकार ने एआईआईए को कोरोना टेस्ट सेंटर के रूप में चिह्नित किया हुआ है।
एआईआईए ने कोरोना के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर डटी दिल्ली पुलिस के योगदान को देखते हुए ‘आयुरक्षा’ अभियान के तहत पुलिसकर्मियों को अब तक दाे चरणों में 1,58,454 आयुरक्षा किट वितरित किये हैं। इस किट में रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले गिलोय से तैयार किया गया शंशमणि वटी, आयुष काढ़ा और अणुतेल होता है।