पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना शहर में जिला प्रशासन द्वारा एक सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस भूमि पर कांग्रेस के एक स्थानीय नेता द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर लिया गया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शहर की आराजी क्रमांक 387, 388 व 389 कुल रकबा 3.144 हेक्टेयर नहर पट्टी की शासकीय जमीन है। इस जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण का चिन्हांकन राजस्व विभाग की टीम द्वारा किया गया और शासकीय जमीन पाए जाने पर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गयी है।
बताया जा रहा है कि इस भूमि पर कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष दिव्या रानी सिंह द्वारा अवैध रुप से कब्जा किया गया था। इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां एक ओर कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि यह कार्रवाई द्वेषपूर्ण भावना से की गयी है। उधर, भाजपा नेताओं का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में इस बेशकीमती जमीन पर पौधरोपण के लिए दो वर्ष का पट्टा मिला था, जिसकी अवधि खत्म हो चुकी है।