बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में आज तड़के बस और ट्रक के बीच हुए भीषण हादसे में कम से कम नौ लोगाें की मृत्यु हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से बहराइच की ओर जा रही डबल डेकर बस देवा इलाके में बबुरिया गांव के पास किसान पथ विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
हादसे में नौ लाेगों की मृत्यु हो जबकि कई अन्य घायल हो गये। घायलों को बाराबंकी और लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।