आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे: शिवराज

मध्यप्रदेश

झाबुआ। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज आदिवासी बहुल झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान दिन में यहां पहुंचकर जनजातीय सम्मेलन के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न हितग्राहियों को आवश्यक दस्तावेज मुहैया कराएंगे। इसके अलावा वे स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों से संवाद भी करेंगे। झाबुआ से सटे आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के जोबट में विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया भी चल रही है। यहां पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के मध्य है।