कोरोना से हुए संक्रमित चेल्सी एफसी के मिडफील्डर कैंटे

स्पोर्ट्स

लंदन। फुलहैम स्थित अंग्रेजी पेशेवर फुटबॉल क्लब चेल्सी एफसी के मिडफील्डर एन’गोलो कैंटे ने कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है। फ्रांसीसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर कैंटे कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण जुवेंटस एफसी के खिलाफ बुधवार को चैंपियंस लीग ग्रुप एच मैच के लिए ट्यूरिन रवाना होने से पहले चेल्सी के प्रशिक्षण सत्र में भी भाग नहीं ले पाए। चेल्सी के प्रबंधक थॉमस ट्यूशेल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ दुर्भाग्यवश एन’गोलो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें क्वारंटीन में रहने और सरकारी प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है। ”
कैंटे को 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना है, इसलिए वह यकीनन शनिवार को अनुपस्थित रहेंगे, जब चेल्सी प्रीमियर लीग में साउथम्प्टन के खिलाफ खेलेगा।कैंटे फ्रांस के सात अक्टूबर को नेशंस लीग में बेल्जियम के खिलाफ मैच से भी बाहर रह सकते हैं। चेल्सी एफसी को इसके अलावा आज जुवेंटस के खिलाफ मैच में क्रिश्चियन पुलिसिक, मेसन माउंट और रीस जेम्स की सेवाएं भी उपलब्ध नहीं होंगी, क्योंकि तीनों अभी भी चोट से उबर रहे हैं।