कोल्हापुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ ने अपने और परिवार के सदस्यों के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाने वाले वाले भारतीय जनता पार्टी नेता एवं पूर्व सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ मंगलवार को 100 करोड रूपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया।
श्री मुशरिफ ने यहां की जिला अदालत में श्री सोमैया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उल्लेखनीय है कि श्री सोमैया ने कागल में सर सेनापति संताजी घोरपड़े चीनी कारखाने और गढ़िंगलाज में अप्पासाहेब गढ़िंगलाज सहकारी चीनी कारखाने में श्री मुशरिफ और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं