चालू वित्त वर्ष में 22 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 74% बढ़ा

व्यापार

नयी दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में 22 सितंबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 570568 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 327174 करोड़ रुपये की तुलना में 74.4 प्रतिशत अधिक है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा आज यहां जारी प्रत्यक्ष कर संग्रह के आंकड़ों के अनुसार इस कर राजस्व में शुद्ध कार्पोरेशन कर (सीआईटी) 302975 करोड़ रुपये है। इसी तरह से प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) सहित शुद्ध व्यक्तिगत आयकर संग्रह 267593 करोड़ रुपये रहा है।
सीबीडीटी ने कहा कि इस अवधि में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 645679 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 439242 करोड़ रुपये की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है। इस राजस्व में सीआईटी 358806 करोड़ रुपये और एसटीटी सहित व्यक्तिगत आयकर 286873 करोड़ रुपये रहा है। उसने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 22 सितंबर तक अग्रिम कर संग्रह 172071 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 113571 करोड़ रुपये की तुलना में 51.50 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष में पहली और दूसरी तिमाही में 22 सितंबर तक कुल मिलाकर अग्रिम कर संग्रह 253353 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि 162037 करोड़ रुपये रहा था।