चंडीग़ढ़। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को मशविरा दिया है कि वे पद की गरिमा के अनुसार व्यवहार करें तथा गैर संवैधानिक सुपर सीएम को अपने पर हावी न होने दें। श्री बादल आज किसान मसलों तथा राज्यपाल से मुलाकात के लिए अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने के बाद सरकार के फैसलों में पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की भूमिका के बारे में पत्रकारों की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने किसानों को अधिग्रहित की जा रही जमीन का उचित मुआवजा न देने तथा किसानों को खासतौर पर मालवा बेल्ट में कपास में लगी बीमारी तथा नकली बीजों और पेस्टीसाइट के कारण हुये घाटे के कारण उचित मुआवजा न देेने का मामला उठाया। श्री बादल ने कहा कि श्री चन्नी को तो अकाली दल का आभार व्यक्त करना चाहिए क्योंकि शिअद ने एस.सी वर्ग से उप मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करने के कारण ही कांग्रेस को अनुसूचित जाति का मुख्यमंत्री बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा तथा श्री चन्नी को इसका लाभ मिल गया।