टंकी से नीचे गिरकर मजदूर की हुई मौत

मध्यप्रदेश

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में निर्माणाधीन पानी की टंकी पर काम करते समय एक मजदूर के नीचे गिरने से मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि हिंडोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गुजी में मजदूर अर्जुन प्रजापति कल एक निर्माणाधीन पानी की टंकी पर काम कर रहा था। इस बीच काम करते उसका संतुलन बिगड़ गया और वह टंकी से नीचे गिर गया था। इस घटना के बाद मजदूर को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां कल देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।