मुंबई। जानेमाने अभिनेता और गोविंदा के भांजे विनय आनंद फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ से भोजपुरी सिनेमा में तीन साल बाद कमबैक करने जा रहे हैं। विनय आनंद ने पिछले तीन साल से भोजपुरी इंडस्ट्री की किसी भी फिल्म में काम नहीं किया था। अब उनकी स्काई फ़िल्म क्रिएशन बैनर के तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ जल्द रिलीज होने वाली हैं।
इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है, और यह फ़िल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस फिल्म से पहले विनय आनंद ने 10 भोजपुरी फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था लेकिन इस फिल्म की कहानी सुनकर वे हां भरे बिना रह नहीं पाए और उन्होंने इस फिल्म को एक्सेप्ट कर लिया। फिल्म के बारे में विनय ने कहा कि भोजपुरिया में दम बा एक अलग कॉन्सेप्ट पर आधारित फिल्म हैं। इसको लेकर में बहुत खुश और उत्साहित हूं।
फिल्म शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है। तीन साल बाद मेरी भोजपुरी में फ़िल्म आने वाली है जिसकी शूटिंग हमने उत्तर प्रदेश में की है। जब सरकार द्वारा कोविड में थोड़ी राहत दी गई थी, तब हमने इसकी शूटिंग पूरी कर की। निर्देशक हेमराज वर्मा ने फिल्म में जान फूंक दी है। ये फिल्म परिवार के साथ बैठकर देखने लायक बनी है। उल्लेखनीय है कि फिल्म भोजपुरिया में दम बा के निर्देशक हेमराज वर्मा हैं।
कॉन्सेप्ट हेमराज वर्मा का है। गीत-संगीत जाहिद अख्तर का है। छायांकन ओम मिश्रा, नृत्य विवेक थापा, मारधाड़ दिनेश यादव, कला सौरभ मिश्रा का है। फिल्म के मुख्य कलाकार विनय आनन्द, कृष्ण कुमार, रूपा सिंह, श्रुति राव, छाया सिंह, संजय पांडेय, मनोज टाईगर, शक्ति कपूर, रजा मुराद, रागिनी, एजाज खान, पीयूष श्रीवास्तव, मनोज, अजय सूर्यवंशी, मोहित कुमार, आशुतोष आशु आदि हैं।