खाद के बढ़ते दामों को लेकर विरोध : भूपेंद्र गुप्ता

व्यापार

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने राज्य में रासायनिक खाद की कीमतें बढ़ाने के कदम का विरोध करते हुए कहा कि किसानों के हित में इसे तत्काल वापस लिया जाए।
श्री गुप्ता ने यहां एक बयान में कहा कि मध्यप्रदेश विपणन संघ ने एनपीके खाद की एक बोरी की कीमत लगभग दोगुना करते हुए 1550 रुपए तक कर दी है।
इस कदम से पहले से ही परेशान किसानों का संकट और बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वृद्धि को तत्काल वापस लेकर किसानों को लाभ पहुंचाया जाना चाहिए।