भोपाला। सुराज और सुशासन पर लगातार जोर दे रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि इनके बगैर किसी भी योजना का बेहतर क्रियान्वयन संभव नहीं है।
श्री चौहान ने यहां वाणिज्य उत्सव के तहत ‘एमपीट्रेडपोर्टल’ की शुरूआत के मौके पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि भले ही निर्यात (एक्सपोर्ट) की बात हो या अन्य क्षेत्रों में। सुराज और सुशासन आवश्यक है। जनता को ‘बगैर लिए दिए और बगैर परेशानी के’ योजनाओं का लाभ शीघ्र मिले, यही सुराज और सुशासन है।
उन्होंने निर्यात बढ़ाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि इसके लिए हमें गुणवत्ता में और सुधार करना होगा। हमारे यहां ऐसे बहुत से उत्पाद हैं, जिनकी गुणवत्ता में और सुधार करके निर्यात बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने अपने अनेक अनुभव भी साझा किए और कहा कि सरकार निवेश और निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए वे स्वयं लगातार प्रयास कर रहे हैं।