करीना कपूर ने सीता के रोल के लिए तोड़ी अपनी चुपी, की 12 करोड़ रुपये की डिमांड

मनोरंजन

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बीते दिनों ‘सीता’ (Sita) के किरदार को लेकर खूब चर्चा में रहीं। बताया गया कि ‘रामायण’ (Ramayana) की कहानी पर एक फिल्‍म बन रही है और करीना कपूर इसमें सीता मैया का किरदार निभाने वाली हैं। करीना कपूर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इतना ही नहीं, यह भी खबर आई कि करीना ने इस रोल के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है और 12 करोड़ रुपये मांगे हैं। इस पूरे विवाद पर अब पहली बार खुदी करीना कपूर ने चुप्‍पी तोड़ी है।

करीना ने इंटरव्‍यू में दिया जवाब
हाल ही ‘एनडीटीवी’ को दिए इंटरव्‍यू में करीना से जब इस बारे में सवाल किया गया तो व‍ह बिना कुछ ज्‍यादा बोले, बहुत कुछ कह गईं। करीना से पूछा गया, ‘करीना कपूर खान आगे क्‍या कर रही हैं? आप आमिर खान के साथ एक फिल्‍म में नजर आने वाली हैं। चर्चा है कि आप 12 करोड़ रुपये की फीस भी मांग रही हैं, कई दूसरी ऐक्‍ट्रेसेस भी आपकी बढ़ी फीस के सपोर्ट में उतरीं, लेकिन क्‍या यह खबर फर्जी थी?’ इस सवाल के जवाब में करीना ने ज्‍यादा कुछ नहीं कहते हुए सिर्फ अपना सिर हिलाया और कहा, ‘हां, हां…’