Published By Ujagar
लखनऊ। सेना चिकित्साकोर(एएमसी) की 257वीं वर्षगांठ के अवसर पर एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ के सेनानायक तथा एएम सीअभिलेखप्रमुखलेफ्टिनेंटजनरल संदीप मुखर्जीने शनिवार को एएमसी सेंटर एंड कॉलेज के युद्धस्मारक पर माल्यार्पण कर सेनाचिकित्सा कोर के जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पितकी। अपने कर्तव्य-पालन में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिको की याद किया गया । इस समारोह में लखनऊ स्टेशन से सेना चिकित्साकोर के अधिकारी, एमएनएस अधिकारी, जूनियरकमीशनअधिकारी, जवान और सेना के अधिकारी शामिल हुए।यह कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटो कॉल का पालन करते हुए आयोजित किया गया था।
ई पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – E-Pepar 04-04-21