औरैया में जुआ अड्डा चला रहे अभियुक्तों समेत 23 जुआरी गिरफ्तार, दो लाख से अधिक बरामद

अपराध न्यूज़

published by Muzna Fatima

औरैया  (एजेंसी )। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र के भटौरा जंगल में चल रहे अंर्तजनपदीय जुआ के अड्डे पर पुलिस ने छापा मार कर संगठित जुआ/सट्टा का अड्डा चला रहे अभियुक्तों समेत 23 जुआरियों को गिरफ्तार कर मौके से 2,10,540 रूपए 52 अदद पत्ता ताश, दो तमंचा, चार कारतूस, नशीला पाउडर 235 ग्राम व 6 चार पहिया वाहन एवं 17 एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने गुरूवार को यहां कहा कि अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत बीती शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामकिशोर गुप्ता, बलराम , वीर सिंह व प्रमोद कुमार तोमर समेत 23 लोग सिद्धार्थ डिग्री कालेज भटौरा के पीछे जंगल में तम्बू लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
पुलिस ने सिविल ड्रेस में छापामार मौके से 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भाग जाने में सफल रहा।
रामकिशोर के कब्जे से 115 ग्राम नशीला पदार्थ, बलराम शाक्य के कब्जे से 120 ग्राम नशीला पदार्थ, वीर सिंह के कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर व 02 कारतूस, प्रमोद कुमार तोमर के कब्जे से एक तमन्चा 32 बोर व 02 कारतूस के अलावा मौके से 2,10,540 रूपए व 52 अदद पत्ता ताश व 6 चार पहिया वाहन एवं 17 एन्ड्रायड मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें-बागपत में पुलिस मुठभेड़ में दो जुआ माफिया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *