Published by Neha Bajpai
राम अचल राजभर ने इस मीटिंग से बनायी दूरी
लखनऊ। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और बीड़ी व्यवसायी शौकत अली की बेटी की शादी में पार्टी के सदर असद ओबैसी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव के बीच 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर नई खिचड़ी पककर तैयार हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में अखलेश की साइकिल को रोकने के लिए भाजपा ओवैसी और शिवपाल को मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर सकती है। इसका जीता जागता नजारा आजमगढ़ के बीड़ी व्यापारी शौकत अली की बेटी की शादी में देखने को मिला। शिवपाल और ओवैसी के बीच गठबंधन की संभावनाएं काफी पहले बन चुकी थी लेकिन इसकी झलक साफ तौर पर आजमगढ़ के इस समारोह में देखने को मिली।
शादी में शामिल होने आये कई नेताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इन दोनो पार्टियों को खड़ा करने में भाजपा बैक डोर से स्पोर्ट कर रही है। भाजपा का इस बात पर पूरा जोर रहेगा की ओवैसी और शिवपाल मिलकर यदि औसतन हर कॉन्सटेंसी से 10 से 15 हजार वोट काटने में कामयाब रहे तो उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा का कमल आसानी से खिल सकता है। हलांकि इस समारोह से हाल ही में ओवैसी के साथ गठबंधन में आये राजभर ने दूरी बनायी हुई थी। शुत्रों की माने तो ओवैसी से गठबंधन करके राजभर की खासी किरकिरी हो रही है, चुनाव तक पहुचते पहुचते राजभर इस गठबंधन से दूर हट सकते हैं।