Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का हुआ रोका, देखें वायरल तस्वीरें

मनोरंजन

Published by Aprajita

कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://ratnashikhatimes.com/police-filed-a-case-against-aimim-state-president-shaukat-ali-in-connection-with-collecting-mob-in-violation-

नई दिल्ली; ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में नजर आने वाले नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने अब शादी करने का मन बना लिया हैl दोनों की रोका सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही हैl टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में कपल के तौर पर नजर आनेवाले नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैl दोनों तस्वीरों में बहुत खूबसूरत लग रहे हैंl दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैंl

ऐश्वर्या ने पास्ता ग्रीन कलर का कुर्ता पहन रखा है, जिसमें फूलों की डिजाइन की गई हैl वहीं नील ने कुर्ता और पैंट पहन रखा है, उन्होंने इसे एक शानदार जर्नी भी बताया हैl दोनों जल्द शादी करने वाले हैंl दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे थेl तस्वीरें शेयर करने के बाद प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी हैl नील और ऐश्वर्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पागलपन से अब शादी की ओर, हमारा प्यार खिल रहा हैl हम जीवन भर के लिए एक हो रहे हैंl

यहाँ पर क्लिक करे;https://sindhutimes.in/a-pain-accident-occurred-in-the-government-hospital-in-bhandara-district-of-maharashtra-in-the-early-hours-of-saturday-10-newborns-died-due-to-fire-in-the-hospital/

इसके बाद दोनों को मिताली नाग, चांदनी बागवानी और किशोरी शहाणे जैसे कलाकारों ने बधाई दीl ‘गुम है किसी के प्यार में’ की टीआरपी बहुत अच्छी हैl यह शो टॉप 5 टीआरपी शो में आता हैl नील और ऐश्वर्या की जोड़ी पसंद की जाती हैl

‘गुम है किसी के प्यार में’ शो मेंआयशा सिंह और सूरज सोनिक अपनी शानदार एक्टिंग के साथ दर्शकों को लुभा रहे हैं। दोनों शो में साई और अनिकेत की भूमिका निभा रहे हैं। इस शो में अनिकेत की एंट्री के साथ एक कपल ड्रामा देखने को मिल रहा हैl शो में विराट चव्हाण (नील भट्ट) अनिकेत की एंट्री से जलन रखते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *