published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली(वार्ता): भारत के 9यूनिकॉर्न एसेलरेटर फंड (9यूनिकॉर्न्स) ने 100 करोड़ रुपये का अपना पहला फंड हासिल करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसका निवेश 100 से अधिक शुरुआती चरण के स्टार्ट-अप में किया जाएगा, जिसका लक्ष्य लाभकारी स्टार्ट-अप की जल्दी पहचान करके उनमें पहले निवेश करना होगा। 9यूनिकॉर्न्स की स्थापना वेंचर कैटालिस्ट्स के संस्थापकों – डॉ. अपूर्व रंजन शर्मा, अनुज गोलेचा, अनिल जैन और गौरव जैन ने की है। वे भारत में 75 से अधिक घरेलू स्टार्टअप के पोर्टफोलियो में से पहले भी निवेश कर चुके हैं जिसमें भारतपे, बियरडो, पीसेफ और फाइंड जैसे स्टार्ट-अप शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/schneider-electrics-business-divestment-completed-at-lt/
डॉ. शर्मा ने एक बयान में कहा कि, भारतीय उद्यमियों पर दांव लगाने का आज से ज़्यादा कोई बेहतर समय नहीं है। ऐसे स्टार्ट-अप में तेज वृद्धि देखी जा रही है जो भारत के विभिन्न हिस्सों में पैदा हुई भारतीय और वैश्विक समस्याओं को हल करने पर केन्द्रित है। उन्होंने भारत में यूनिकॉर्न की संख्या 4 गुना बढ़ने की उम्मीद जताते हुये कहा कि अभी उनकी संख्या 36 है जो बढ़कर 140 हो जायेंगी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/