9 बजे तक धरियावद में 14% व वल्लभनगर में 11% मतदान हुआ

राजनीती

जयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले की वल्लभनगर लो प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण जारी है और सुबह नौ बजे तक धरियावद में लगभग 14 प्रतिशत तथा वल्लभनगर में 11 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इस दोनों सीटों के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ शुरू हुआ। मतदान सायं छह बजे तक चलेगा।

सुबह हल्की ठंड के चलते लोगों के घर से नहीं निकलने से शुरू में मतदान धीमा रहा लेकिन बाद में मतदाताओं की मतदान केन्द्रों पर कतारें लगनी शुरू हो गई और लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस दौरान युवा, महिलाएं और बुजुर्ग मतदाता अपना वोट देने के लिए मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाइडलाइंस के तहत बनाये गये गोलों में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

सुबह नौ बजे तक धरियावद विधानसभा क्षेत्र में 14.26 प्रतिशत मतदान होने तथा वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। इस दौरान वल्लभनगर से भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला एवं निर्दलीय प्रत्याशी रणधीर सिंह भींडर ने अपने क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्र पर अपना मत डाला। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और इस दौरान कही से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई है।