ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका स्थित हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दीर्घ रखरखाव कार्य के मद्देनजर नौ दिसम्बर से अगले वर्ष 10 मार्च तक प्रत्येक दिन आठ घंटे के लिए सभी तरह की उड़ानों का संचालन बंद रहेगा। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक बंगलादेश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) ने घरेलू और विदेशी एयरलाइंस को भेजे गए निर्देश में यह जानकारी दी।
ढाका हवाई अड्डे के कार्यकारी निदेशक ग्रुप कैप्टन तौहीद-उल अहसन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हवाई अड्डे पर रखरखाव का कार्य पूरा होने तक रोजाना रात्रि 12 बजे से सुबह आठ बजे तक यहां उड़ानें संचालित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नए कनेक्टिंग हाई-स्पीड टैक्सी वे के निर्माण कार्य के कारण ढाका हवाई अड्डे का रनवे टेक-ऑफ और लैंडिंग नहीं कर पाएगा।
सीएएबी के अनुसार ढाका हवाईअड्डे के बंद रहने की अवधि में आपात लैंडिंग की आवश्यकता होने पर विमान को सिलहट में उस्मानी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे का उपयोग करने के लिए कहा गया है।