published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली(वार्ता): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रध्वज फहराया। इस अवसर पर भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष तथा कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री नड्डा ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ायें। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “आज हम 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। कोरोना संक्रमण के बीच ये स्वतंत्रता दिवस विशेष प्रावधानों के बीच मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/six-lakh-gram-panchayats-will-join-optical-fiber-in-one-thousand-days-modi/
ये आजादी हमें हमारे लाखों वीर जवानों के कारण मिली है। आज के दिन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से जो संदेश दिया है, वो हम सबको प्रेरणा देने वाला है। देश इस आपदा को अवसर में बदलने के लिए तत्पर है। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पर हम आगे बढ़ रहे हैं। कोविड 19 महामारी के मद्देनज़र कार्यकर्ताओं की संख्या कम थी और सभी मास्क धारण किये थे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/