सरयू की बाढ़ से बहराइच में 63 गांव जलमग्न

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश बहराइच

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

बहराइच (ST News): उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सरयू नदी से तीन तहसीलों के कम से कम 63 गांव प्रभावित है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि आज सुबह आठ बजे नदी का एल्गिन ब्रिज पर जलस्तर खतरे के निशान 106.07 मी. के सापेक्ष 106.586 मी., घूरदेवी पर जलस्तर 112.135 मी. के सापेक्ष 111.560 मी., गिरजापुरी बैराज पर जलस्तर खतरे के निशान 136.80 मी. के सापेक्ष 135.30 मी., गोपिया बैराज पर जलस्तर खतरे के निशान 133.50 मी. के सापेक्ष 129.75 मी. तथा शारदा बैराज पर जलस्तर खतरे के निशान 135.49 मी. के सापेक्ष 135.05 मी. दर्ज किया गया है।उन्होने बताया कि जिले की तीन तहसीलों के 63 ग्राम बाढ़ से प्रभावित हैं जबकि मैरूण्ड ग्राम सात हैं।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/begumpura-and-doon-express-will-no-longer-be-in-jaunpur/

बाढ़ से 151222 ग्रामीण , 34431 पशु बुरी तरह प्रभावित है वहीं 15513.470 हेक्टेयर जमीन पानी में डूबी हुयी है। बाढ़/कटान से अब तक 142 मकानों अथवा झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित 23 बाढ़ चौकियाें पर तैनात कर्मी स्थिति पर पैनी निगाह बनाये हुये है वहीं एकमात्र बाढ़ शरणालय में नौ लोग रह रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य में 197 नावें और एक मोटर बोट लगायी गयीं हैं। जबकि खोज एवं बचाव कार्य के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 01 प्लाटून पी.ए.सी. व 01 टीम एन.डी.आर.एफ. की तैनात है। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को त्वरित उपचार की सुविधा प्रदान करने के लिए 48 मेडिकल टीमें गठित की गयी हैं। अब तक 356 लोगों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की गयी है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *