उप्र में अब तक की गयी है 59 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़ हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ,(ST News): उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि राज्य में अब तक 59 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच की गयी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री राज्य में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंगलवार को एक दिन में 1,36,240 सैम्पल की जांच की गयी। राज्य में अब तक कुल 59,13,584 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5716 नये मामले आये है। राज्य में 56,459 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 28,609 लोग होम आइसोलेशन में है। प्रदेश में अब तक 1,81,364 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर साथ रखें। उन्होंने बताया कि यदि किसी को खांसी, बुखार या सांस फूले तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 18001805145 अथवा सी0एम0 हेल्पलाइन नंबर 1076 पर सम्पर्क करें।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/newborn-girl-falls-in-the-toilet-during-delivery/

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 84,542 क्षेत्रों में 3,08,425 टीम दिवस के माध्यम से 2,08,58,684 घरों के 10,44,97,878 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 56,459 एक्टिव मरीजों ने 28,609 लोग होम आइसोलेशन में है, अब तक कुल 1,08,056 लोग होम आइसोलेशन में थे, जिनमें 79,447 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो चुके है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में भुगतान के आधार पर 2,796 लोग चिकित्सीय ईलाज करा रहे है, 262 लोग सेमीपेड (एल-1 प्लस) में ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं उद्योंगों में 62,965 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है जिनके माध्यम से 7,11,592 लोगों का लक्षणात्मक चिन्हांकन किया जा गया है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *