इटावा जेल मे फिर निकले 27 विचाराधीन कैदियो समेत 47 कोरोना संक्रमित

इटावा उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

इटावा(ST News): उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से कहर बरपाया है तथा आज 27 विचाराधीन कैदियो समेत 47 कोरेाना संक्रमित निकले है । इटावा के सीडीओ राजागणपति आर ने आज यहाॅ कहा कि कोरोना संक्रमितो की सूची मे सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के तीन डाक्टर और इटावा के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय के एक डाक्टर भी हैं ।
इससे चार दिन पूर्व जिला जेल में एक साथ 77 कैदी कोरोना की चपेट में आ गए थे । जिसके बाद पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/mayawati-suggest-bjp-to-follow-rams-ideals/

शासन स्तर से लगातार टेस्टिंग करके सभी कैदियों को क्वारंटीन करने के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही जिले में भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ माॅनीटरिंग के आदेश दिए गए। सूचना मिलने पर जिला जेल के नोडल अधिकारी एसडीएम सदर सिद्धार्थ, नोडल जेलर तहसीलदार सदर एनराम, जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह आदि ने जेल का निरीक्षण किया। फिलहाल संक्रमित कैदियों को एक अलग बैरक में शिफ्ट किया गया है, जबकि निगेटिव पाई गई रिपोर्ट के बंदियों को भी अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। शेष बचे सभी बन्दियों की जांच शुरू करा दी गई है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *