औरैया में पुलिसकर्मियों समेत 32 कोरोना संक्रमित,संख्या हुई 765

औरैया टॉप -न्यूज़ न्यूज़ हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

औरैया,(ST News): उत्तर प्रदेश के औरैया में रविवार को कोरोना के 32 और नये मामले मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 765 हो गयी है। सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 32 और संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें दिबियापुर थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक समेत दो पुलसिकर्मी भी शामिल हैं। इनके अलावा सहार ब्लाक के इकघरा सहायल गांव में 12, पुरवा रावत सहार और ककराही बाजार दिबियापुर में चार-चार, फतेहपुर लखानी भाग्यनगर में तीन, इन्द्रानगर दिबियापुर में दो संक्रमितों के अलावा अमरपुर सहार, बरीपुरा अजीतमल, चिरूहली औरैया, कटरा सबहद बिधूना व लोहियानगर दिबियापुर में एक-एक संक्रमित मिला।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/uttar-pradesh-government-transferred-12-ips/

उन्होंने बताया कि बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 18 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनमें 12 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा था। उन्होंने बताया कि एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु होन के बाद जिले में मृतक संख्या सात हो गई। सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 21589 नमूनों की जांच मिली ,जिसमें 20077 और 765 पॉजिटिव मिले जबकि 958 की रिपोर्ट आना बाकी है। आज 18 और ठीक होने के साथ जिले में अब तक 485 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 267 कोरोना एक्टिव हैं,जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *