भोपाल। मध्यप्रदेश के तीन विधानसभा उपचुनावों और एक संसदीय उपचुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिले के अंतिम दिन आज तक क्रमश: 44 और 17 प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र दाखिल किए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार पृथ्वीपुर विधानसभा के लिए कुल 11, रैगांव (अजा) के लिए 24 और जोबट (अजजा) से 09 उम्मीदवारों की ओर से नामांकनपत्र पेश किए गए हैं। खंडवा संसदीय उपचुनाव के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे हैं।
नामांकनपत्र दाखिले का कार्य 01 अक्टूबर को प्रारंभ हुआ था, जो आज दिन में तीन बजे तक चला। 11 अक्टूबर को इन नामांकनपत्रों की जांच की जाएगी और 13 अक्टूबर को दिन में तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। मतदान 30 अक्टूबर को सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक होगा और मतगणना 02 नवंबर को होगी।
आज रैगांव और पृथ्वीपुर में भाजपा प्रत्याशियों क्रमश: श्रीमती प्रतिमा बागरी और डॉ शिशुपाल सिंह यादव ने संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने नामांकनपत्र पेश किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहे। इसके अलावा जोबट में वरिष्ठ पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में पार्टी प्रत्याशी श्रीमती सुलोचना रावत ने नामांकनपत्र दाखिल किया।