बहराइच में अधिक दामों पर यूरिया बेचे जाने पर 29 दुकानों पर छापेमारी

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश बहराइच

published by saurabh

इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

बहराइच,(ST News): उत्तर प्रदेश के बहराइच में उर्वरक की दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर यूरिया बेचे जाने की शिकायत पर गुरुवार को जिले के 29 दुकानों पर छापेमारी की गई।
शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी की अगुवाई में कृषि अधिकारियों ने छापेमारी की। अधिक दर पर यूरिया बिक्री मिलने पर तीन दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया है। अभिलेख अपूर्ण होने पर छह दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। सात नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। कृषि अधिकारियों की छापेमारी के बावजूद प्राईवेट उर्वरक व्यवसायी किसानों को उचित दर पर यूरिया नहीं दे रहे हैं। इसको देखते हुए शासन की ओर से बीएन पांडेय को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। गुरुवार को कैसरगंज और जरवल विकास खंड में संचालित उर्वरक की दुकानों पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी रामदशरथ वर्मा और उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने छापेमारी की।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/18-truck-ridden-workers-injured-in-road-accident-in-auraiya/

अधिक दूर पर यूरिया बिक्री करते मिलने पर कैसरगंज के जियाउद्दीन खाद भंडार, जरवल में रिया खाद-बीज भंडार और शफीक बीज भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। उपकृषि निदेशक ने सदर व पयागपुर तहसील में दुकानों पर छापेमारी की। लेकिन यहां पर सब ठीक मिला। मिहींपुरवा और नानपारा तहसील में नोडल अधिकारी बीएन पांडेय और जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय की अगुवाई में छापेमारी की गई। दुकानों पर हो रही यूरिया की बिक्री के मामले में किसानों से नोडल अधिकारी ने जानकारी ली। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि पूरे जिले में 29 उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी की गई है। जिसमें सात नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। अभिलेख अपूर्ण मिलने पर छह दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी निरंतर जारी रहेगी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें- http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *