published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली (वार्ता): केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि देश में प्रति दस लाख आबादी कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के 2,792 मामले हैं, जो वैश्विक औसत 3,359 से काफी कम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की आज आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अमेरिका में प्रति दस लाख आबादी संक्रमण के 18,986 मामले, ब्राजील में 18,802 मामले, दक्षिण अफ्रीका में 10,610 मामले, स्पेन में 10,256 मामले, रूस में 6,886 मामले और ईरान में 4,499 मामले हैं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/dmrc-issued-guidelines-for-passengers/
उन्होंने कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौत के मामलों की तुलना वैश्विक परिदृश्य से करते हुए कहा कि भारत में प्रति दस लाख आबादी कोरोना संक्रमण के कारण 49 मौतें दर्ज की गयीं जबकि वैश्विक औसत प्रति दस लाख आबादी 111 है। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में प्रति दस लाख आबादी औसतन मौत के 611 मामले, ब्राजील में 582 मामले, अमेरिका में 573, मेक्सिको में 510, ईरान में 259, दक्षिण अफ्रीका में 242 और रूस में 119 है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/