published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली(वार्ता): राजधानी में कोरोन धीरे-धीरे एक बार फिर अपना भयावह रूप दिखाने लगा है और पिछले 24 घंटों में दो माह के अंतराल के बाद वायरस के मामले ढाई हजार से अधिक आने ने चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार आए आंकड़ो में पिछले 24 घंटों में 2,509 नये मामले सामने आए। यह आंकड़ा दो जुलाई के बाद का सर्वाधिक है। इससे पहले तीन जुलाई को 2520 मामले सामने आए थे। राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,569 पहुंच गई है । पिछले 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,481 हो गई है।
यह भी पढ़ें– https://sindhutimes.in/cbi-still-not-found-any-evidence-of-murder/
पिछले 24 घंटे में 1,858 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है और अब तक कुल 1,58,586 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 28 हजार से अधिक 28,835 नमूनों की जांच हुई है। राजधानी में प्रति दस लाख पर 86,132 जांच हुई है। कुल 16 लाख 36 हजार 518 जांच की जा चुकी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 16 हज़ार के पार 16502 पहुंच गए हैं। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 846 से बढ़कर 894 पहुंच पर पहुंच गई है। आज 1858 मरीज ठीक हुए। नये मामलों की तुलना में तंदरूस्त होने वालों की संख्या कम रहने से रिकवरी दर कल के 88.51 से और घटकर 88.31 प्रतिशत रह गई।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/