Published by ujagar
मीरजापुर (संवाददाता ) । उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के हलिया क्षेत्र में आज हुई पुलिस मुठभेड़ में फरार चला 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर हलिया थाने की पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान ड्रमण्डगंज एवं हनुमना के बीच लहुरिया दह पहाड़ी पर मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया, इस पर उसने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के लिए की गयी फायरिंग में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सौनाहौरी गांव निवासी इनामी बदमाश सतीश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। घायल को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से एक तमंचा 315, कारतूस और बाइक बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध मध्य प्रदेश और मीरजापुर जिले के विभिन्न थानों में चोरी, लूट व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं । यह बदमाश पिछले माह 17 जुलाई को अस्थाई जेल पाॅलिटेक्निक चुनार में निरूद्ध था और 30 जुलाई को अस्थाई जेल की खिड़की तोड़कर फरार हो गया था, जिसके संबंध में थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित था।