published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 को काबू में करने के लिये परीक्षण का दायरा निरंतर बढ़ाया जा रहा है और 24 अगस्त को नौ लाख 25 हजार 383 जांच की गई। भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से मंगलवार को बताया गया कि 24 अगस्त को देश भर में कोरोना वायरस के नौ लाख 25 हजार 383 नमूनों की जांच की गई जिसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की संख्या तीन करोड़ 68 लाख 27 हजार 520 पर पहुंच गई। देश में 21 अगस्त को रिकाॅर्ड 10 लाख 23 हजार 836 कोरोना जांच की गई थीं और एक दिन में 10 लाख से अधिक संक्रमण परीक्षण करने वाला विश्व में तीसरा देश था।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/19-states-union-territories-of-the-country-reduced-active-corona-cases/
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60975 नये मामले सामने आये और 848 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। देश में कोरोना के कुल मरीज 31,67,325 हैं जिनमें से सक्रिय मामले 7,04,348 और 24,04,585 लोग वायरस को मात दे चुके हैं। वायरस से मरने वाल़ों की कुल संख्या 58390 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में नये मामलों की तुलना में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक 66550 रही जिससे रिकवरी रेट सुधरकर 75.91 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत रह गई।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/