published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
इटावा,(ST News): उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के विभिन्न थानों में लंबे समय तक तैनात दरोगाओं के अलावा अन्य पुलिस वालों का तबादला कर दिया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहां कहा कि जसवन्तनगर थाने में तैनात दरोगा जगपाल सिंह को सहसो थाने, बसरेहर थाने में तैनात हरवीर सिंह को बीहड़ के भरेह थाना भेजा गया है । सहसो में तैनात अवनीश कुमार वर्मा को बसरेहर थाना, भरेह थाने में अहिवरन सिंह को भरेह से बकेवर और चकरनगर में तैनात दरोगा गंगादास को बसरेहर थाने में नई तैनाती दी गयी है।
उन्होंने बताया कि जसवन्तनगर थाने में तैनात हैड कांस्टेबिल हरपाल को भरेह, बसरेहर थाने में तैनात हैड कांस्टेबिल जसवन्त सिंह और प्रमोद को चकरनगर से बसरेहर भेजा गया है। इसके अलावा 2 आरक्षी चालको को जसवन्तनगर से चकरनगर और जसवंतनगर से चकरनगर भेजा गया है जब कि 13 पुलिस सिपाहियों को इटावा के विभिन्न थाने से हटाया गया है ।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/