published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
कोझिकोड (वार्ता): एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड ने कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की रात हुए विमान हादसे में विमान के दोनों पायलटों की मौत होने तथा हादसे में कुल 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। एयर इंडिया ने इस संबंध में एक वक्तव्य जारी कर कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान IX-1344 के कैप्टन दीपक वसंत साठे बोइंग 737-800 विमान के एक अनुभवी पायलट थे और इससे पहले उन्होंने एयर बस A-310 को भी उड़ाया था। वक्तव्य के मुताबिक कैप्टन साठे ने हैदराबाद स्थित वायुसेना एकेडमी में स्वर्ड ऑफ ऑनर जीता था तथा वाणिज्यिक पायलट बनने से पहले वह एक निपुण लड़ाकू पायलट रहे थे।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/death-toll-from-landslide-in-kerala-rises-to-23/
वक्तव्य के मुताबिक मृतक कमांडर के परिवार के सदस्यों को मुंबई से कालीकट लाया गया है। इस काम में एयर इंडिया की आपातकालीन प्रतिक्रिया एवं बचाव टीम भी उनकी मदद कर रही है। पायलट के परिजनों के यहां पहुंचने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां कैप्टन साठे का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए रखा हुआ था। इससे पहले सह पायलट कैप्टन अखिलेश कुमार के परिवार के सदस्यों को लेकर एयर इंडिया के अधिकारी दिल्ली से लेकर यहां पहुंचे।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/