18 अक्तूबर को देश भर में रेल रोकेगी किसान सभा

टॉप -न्यूज़

हिसार। अखिल भारतीय किसान सभा का अपनी लम्बित मांगों को लेकर कल के प्रदर्शन के बाद 18 अक्तूबर को पूरे देश में रेल रोकेगी। किसान सभा का लघु सचिवालय पर चल रहा बेमियादी धरना आज 166वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता आनंद देव सांगवान व बलराज ने संयुक्त रुप से की व संचालन जिला प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने किया। जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खरीफ 2020 व सितम्बर 2021 में भारी वर्षा से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 11 अक्तूबर को कमिश्नरी स्तर पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आज तक किसी भी तहसील पर खराबे का आंकलन नहीं किया है। मोर्चा की मांग है कि प्रत्येक किसान व खेत मजदूर को एक लाख रुपया व प्रति एकड़ 50 हजार के हिसाब से मुआवजा तुरंत प्रभाव से दिया जाये। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान सभा 18 अक्तूबर को पूरे देश में रेल रोकेगी। शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि भारत बंद के दौरान जिस तरह हिसार बंद किया गया था, उसी प्रकार पूर्ण रुप से रेल सेवा को बंद किया जाएगा। लखीमपुर खीरी में हुए किसान हत्याकांड के मामले में यूपी सरकार आरोपियों का बचाव कर रही है। दोषियों को पकड़ा न गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।