उत्तर प्रदेश में 16 जिले बाढ़ से प्रभावित, वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ (ST News): उत्तर प्रदेश में बाढ़ प्रभावित 16 जिलों में बांधों में कटान की स्थिति पर पैनी निगाह रखने के निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये बजट की कोई कमी नहीं है। सूबे के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि अम्बेडकरनगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया,  बाराबंकी, बस्ती, बदायूं, गोण्डा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, शाहजहांपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, तथा सीतापुर के 777 गांवों बाढ़ से प्रभावित है। लखीमपुर खीरी के पलियाकला में शारदा नदी,बलिया के तुर्तीपार,बाराबंकी के एल्गिनब्रिज और अयोध्या में सरयू (घाघरा) नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बाढ़ राहत का कार्य सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में है। इसके लिए बजट की कोई भी कमी नहीं है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि बाढ़ पीड़ितों को समय से राहत प्रदान की जाए।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/19aug-temperature-in-major-cities-of-uttar-pradesh-was-like-this/

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तटबंध के निरन्तर पेट्रोलिंग के साथ-साथ बांधों में कटान की स्थिति पर सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित है। बाढ़ के संबंध में निरन्तर अनुश्रवण का कार्य किया जा रहा है। कहीं भी किसी प्रकार की चिंताजनक परिस्थिति नहीं है। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्य के लिये एनडीआरएफ की 15 टीमें तथा एसडीआरएफ और पीएसी की सात टीमें समेत कुल 22 टीमें तैनाती की गयी है। 1,176 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है। बाढ प्रभावित क्षेत्रों में 290 मेडिकल टीम लगायी गयी है। श्री राजभर ने बताया कि बाढ की आपदा से निपटने के लिए प्रदेश में 373 बाढ़ शरणालय तथा 784 बाढ़ चैकियां स्थापित की गयी है। वर्तमान में प्रदेश में 362 पशु शिविर स्थापित किये गये है तथा 6,68,392 पशुओं का टीकाकरण भी किया गया हैं। आपदा से निपटने के लिए जिले एवं राज्य स्तर पर आपदा नियंत्रण केन्द्र की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि किसी को भी बाढ़ या अन्य आपदा के संबंध में कोई भी समस्या होती है तो वह जिला आपदा नियंत्रण केन्द्र या राज्य स्तरीय कंट्रोल हेल्प लाइन नं0-1070 पर फोन कर सम्पर्क कर सकता है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *