उप्र में 16.92 लाख किसानों को भुगतान किया गया 1388.40 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश राजनीती लखनऊ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ,(ST News): प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक 16.92 लाख किसानों को 1388.40 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि योगी आदित्यनाथ सरकार कार्यकाल में अब तक कुल 161.69 लाख किसानों ने 134.75 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमार कराया था। इसमें से 16.92 लाख किसानों को 1388.40 करोड़ रूपये क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों के हित में राज्य सरकार अनेकों कल्याणकारी एवं फसलोत्पादन में लाभकारी योजनाएं संचालित कर उनकी आय दोगुनी करने में भरपूर सहयोग दे रही है। किसान वर्ष भर मेहनत कर खेत की जुताई, बुआई, निकाई सिंचाई एवं खाद डालकर फसल तैयार करता है। फसलों में विशेषकर खरीफ व रबी की फसले होती है। खेती किसानी में किसान के पूरे परिवार की मेहनत लगती है। समर्पित एवं कड़ी मेहनत करते हुए परिवार को अच्छे ढंग से पालन पोषण की आशा बनाये रखकर किसान फसल तैयार करता है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/yogi-mourns-the-death-of-young-journalist-neelanshu-shukla/

यदि अधिक वर्षा,आँधी तूफान, पाला, बर्फबारी, ओले, कीट, फसली रोगों, आग आदि जैसी आपदा आ गई और फसल नष्ट हुई, तो किसान की पूरी मेहनत और लागत बरबाद हो जाती है। ऐसी स्थिति में किसान सड़क पर आ जाता है, उसकी समस्त कमाई नष्ट हो जाती है। सूत्रों ने बताया कि ऐसी स्थितियों के मद्देनजर किसानों की आपदा के दौरान नष्ट हुई फसल की क्षतिपूर्ति करने और किसानों को सम्बल प्रदान करने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का जनवरी 2016 से शुभारम्भ किया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वर्ष 2017-18 के खरीफ 2017 में 25.81 लाख बीमित कृषकों द्वारा 23.83 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें से योजना के प्राविधानों के अनुरूप 4.01 लाख किसानों 244.86 करोेड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया। रबी 2017-18 में योजना के तहत 28.39 लाख बीमित कृषकों द्वारा 23.24 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें 1.88 लाख किसानों को र 129.12 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया। वर्ष 2018-19 के खरीफ 2018 में योजना के तहत 31.69 लाख बीमित कृषकों द्वारा 27.41 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें से योजना के प्राविधानों के अनुरूप 5.69 लाख किसानों को 434.27 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान कराया गया। सूत्रों ने बताया कि रबी वर्ष 2018-19 में योजना के तहत 29.66 लाख बीमित कृषकों द्वारा 24.26 लाख हेक्टेयर क्षेंत्र में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें से 0.39 लाख किसानों को 18.39 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया। वर्ष 2019-20 के खरीफ 2019 में योजना के तहत 23.89 लाख बीमित कृषकों द्वारा 18.90 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बीमा कराया गया जिसमें 4.92 लाख कृषकों को 558.40 करोड़ रूपये की क्षतिपूूर्ति का भुगतान किया गया। रबी 2019-20 में 22.25 लाख बीमित कृषकों द्वारा 17.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें 0.03 लाख किसानाें 3.36 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *