150 करोड़ की संपत्ति, 4.25 करोड़ की नकदी और आभूषण जब्त

राष्ट्रीय

नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने पंजाब में दो समूहोें पर छापेमारी की है जिसमें से साइकिल व्यवसाय से जुड़े एक समूह के यहां 150 करोड़ रुपये की बेहिसाबी संपत्ति का पता चलाने के साथ ही 2.25 करोड़ रुपये नकद और दो करोड़ मूल्य के आभूषण जब्त किये गये हैं। एक अन्य समूह के यहां से भी 40 करोड़ रुपये की बेहिसाबी आय के साथ ही 53 लाख रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किये गये हैं।

विभाग ने आज यहां जारी बयान में कहा कि गत 21 अक्टूबर को यह छापेमारी शुरू की गयी थी। विभाग को यह जानकारी मिली थी कि साइकिल व्यवसाय से जुड़ा समूह आपस में लेनदेन दिखाकर आय को छुपा रही है। इसके अतिरिक्त नकद में भुगतान लेने और कारोबार को कम कर दिखाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान पता चला कि एक समूह सलाना 90 करोड़ रुपये के कारोबार को कम कर दिखा रहा है।

इससे जुड़े साक्ष्य भी जब्त किये गये हैं। इसके अतिरिक्त समूह के सदस्यों द्वारा अचल संपत्तियों में भी अघोषित निवेश का पता चला है। इस दौरान 150 करोड़ रुपये की बेहिसाबी सपंत्ति का पता चलने के साथ ही 2.25 करोड़ रुपये नकद और 2 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किये गये हैं। जालंधर में कार्यरत वीजा और शिक्षा वीजा से जुड़ी सेवायें प्रदान करने वाले समूह के यहां 18 अक्टूबर को छापेमारी की गयी थी।

इस समूह के प्रति छात्र 10 लाख से 15 लाख रुपये वसूले जाने का पता चला था। पिछले पांच वर्षाें में इस समूह ने 200 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जांच के दौरान 40 करोड़ रुपये की बेहिसाबी संपत्ति का पता चला। इसके साथ ही 20 लाख रुपये नकद और 33 लाख रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किये गये हैं।