published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): देश भर में काेरोना वायरस कोविड-19 की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 1,402 हो गयी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की सूची में छह नाम और जुड़ गये हैं। इनमें सरकारी 940 और निजी प्रयोगशालाएं 462 हैं। इस समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 713 (सरकारी: 429 , निजी: 284) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या 577 (सरकारी: 479, निजी: 98) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 112 (सरकारी: 32, निजी: 80) हैं।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/corona-records-record-over-7-19-lakh-samples-nationwide/
इन 1,402 प्रयोगशालाओं ने 08 अगस्त को कोराेना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए रिकॉर्ड 7,19,364 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 2,41,06,535 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 64,399 नये मामले सामने आये हैं। देश भर में इस समय संक्रमण के 6,28,747 सक्रिय मामले हैं । उल्लेखनीय है कि देश में 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक प्रयोगशाला में कोरोना वायरस जांच की सुविधा थी लेकिन अब देश भर की 1,402 प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में जुटी हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/