उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोविड-19 की 136803 जांचे, 5776 संक्रमित

उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़ हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ (ST News): उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 के एक लाख 36 हजार 803 नमूने टेस्ट किये गये जिनमें 5776 लोग संक्रमित निकले। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 60 लाख 50 हजार 450 कोरोना सैपल्स की जांच की जा चुकी है जिनमें 58 लाख तीन हजार 349 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है वहीं दो लाख 47 हजार 101 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमे एक लाख 85 हजार 812 मरीज स्वस्थ हो चुके है वहीं 3691 की मौत हो चुकी है। राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 57 हजार 598 मरीज उपचार रत हैं। पिछले 24 घंटो में 5776 नये मामलों के मुकाबले 4448 मरीज स्वस्थ्य हुये जबकि 76 की मौत हो गयी। इस दौरान लखनऊ में सबसे अधिक 823 नये मामले सामने आये जबकि 455 स्वस्थ भी हुये और 13 की मृत्यु हो गयी। लखनऊ में सर्वाधिक 7661 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/challans-of-2256-people-ignoring-traffic-rules-in-lucknow/

कानपुर में कोरोना के 347 नये मामले प्रकाश में आये जबकि प्रयागराज में 342, गोरखपुर में 224, वाराणसी में 217, गाजियाबाद में 183, नोएडा में 138, बरेली में 145, मुरादाबाद में 137, अलीगढ में 144, मेरठ में 157, सहारनपुर में 201, बाराबंकी में 104, अयोध्या में 123, कुशीनगर में 102 , महाराजगंज में 110, आगरा में 75, इटावा में 78, मुजफ्फरनगर में 76, बिजनौर में 71, मऊ में 79, झांसी में 75, रामपुर में 74 और देवरिया में 70 मामले सामने आये। राज्य में कोरोना से सबसे अधिक 456 मरीजो की जान कानपुर में गयी है वहीं लखनऊ में अब तक 392 मरीज असमय काल का शिकार बन चुके हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 171,वाराणसी में 173,गोरखपुर में 142,मेरठ में 142, बरेली में 121,मुरादाबाद में 105,झांसी में 107 और आगरा में 108 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु अब तक हो चुकी है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *