पबजी समेत 118 चीनी ऐप प्रतिबंधित

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ मनोरंजन राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): पबजी और एपलॉक समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप पर देश में प्रतिबंध लगा दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आज कहा, “उभरते खतरों के आलोक में 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि उपलब्ध सूचना से पता चलता है कि ये ऐप ऐसी गतिविधियों में संलग्न थे जो भारत की संप्रभुता, एकता, देश की रक्षा, सुरक्षा और सामाजिक व्यवस्था के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं।” नये प्रतिबंधित 118 मोबाइल ऐप में पबजी और एपलॉक के अलावा वीचैट और एमवी मास्टर भी शामिल हैं। इससे पहले सरकार ने जून में टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया था।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/india-china-deadlock-military-officials-will-talk-for-the-third-consecutive-day/

मंत्रालय की आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसे इन मोबाइल ऐप के गलत इस्तेमाल की शिकायत मिल रही थी। ये उपभोक्ताओं का डाटा चुराकर अवैध रूप से देश के बाहर भेज रहे थे। देश की सुरक्षा और रक्षा के दुश्मन तत्व इन डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते थे जिससे देश की संप्रभुता और एकता को खतरे की आशंका थी। ऐप पर प्रतिबंध के लिए गृह मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय साइबर अपराध संयोजन केंद्र ने भी अनुशंसा की थी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/