उप्र में 16 जिलों के 1090 गांव बाढ़ से प्रभावित, सभी तटबंध सुरक्षित:गोयल

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ,(ST News): उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ने से 16 जिलों के 1090 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और फिलहाल सभी तटबंध सुरक्षित है और कहीं भी किसी प्रकार की चिंताजनक परिस्थिति नहीं है। राज्य के राहत आयुक्त संजय गोयल ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलो के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रभावित गांवों में राहत पहुचाने के लिए लगाई गई नौकाएं कही से भी क्षतिग्रस्त न/न हो और नौवहन के लिए पूर्णतया सुरक्षित हो, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नौका परिचालन के समय उसकी क्षमता से अधिक व्यक्ति व सामान का वहन उससे न/न किया जा रहा हो। नौकाओं का परिचालन अनुभवी नाविकों से कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/veterinary-hospital-to-be-developed-as-a-model-shahi/

उन्होंने बताया कि श्री योगी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि प्रदूषित जलजनित व वेक्टर (मक्खी, मच्छर) जनित रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाये जाए एवं इन रोगों के उपचार के लिए समुचित औषधियों का पर्याप्त स्टाक भी सुनिश्चित किया जाए। राहत कैम्प में रह रहे वृद्धों, महिलाओं तथा बच्चों की विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुविधाएं व सामग्री उपलब्ध करायी जाए तथा सैनिटेशन व हाईजीन का विशेष ध्यान रखा जाए। श्री गोयल ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित है। बाढ़ के संबंध में निरन्तर अनुश्रवण का कार्य किया जा रहा है। कहीं भी किसी प्रकार की चिंताजनक परिस्थिति नहीं है। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित 16 जिलो में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 15 टीमें तथा एसडीआरएफ तथा पीएसी की सात टीमें इस प्रकार कुल 22 टीमें तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि 1,033 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है। बाढ़ एवं अतिवृष्टि की आपदा से निपटने के लिए बचाव व राहत प्रबन्धन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये जा चुके है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *