हीरा व्यापारी से हीरे को लेकर दो लाख की धोखाधड़ी

न्यूज़

सूरत। गुजरात में सूरत शहर के वराछा क्षेत्र में एक हीरा व्यापारी से तीन लोगों ने हीरे लेकर दो लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि हीरा व्यापारी अनिलभाई ना. कोलडिया ने मामला दर्ज करवाया है कि सूरत के मोटा वराछा निवासी हसमुख तु.डांखरा, पूणा गाम निवासी रविभाई म. रूपारेलिया और मुंबई के मलाड निवासी रमेशभाई ने अनिलभाई से 2,88,534 रुपये कीमत के 11.92 कैरेट हीरे लिए थे। उसके बाद रुपये नहीं दिए और तीनो उनकी ऑफिस बंद करके फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।