नयी दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर खीरी जाते हुए उन्हें हिरासत में लिए जाने को गैर-कानूनी करार दिया है जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उन्हें मंगलवार को भी लखनऊ हवाई अड्डे पर रोका गया है और यह शर्मनाक है। श्रीमती वाड्रा ने कहा “मुझे हिरासत मे रखना पूरी तरह से अवैधानिक है। सच्चाई ये है कि जो भी इनके खिलाफ आवाज उठाता है उसको ये लोग कमजोर करना शुरू कर देते हैं। हम मुद्दों को गंभीरतापूर्वक उठाते हैं। मेरी हिरासत पूरी तरह से अवैध है। यहां तक कि मेरी गिरफ्तारी भी गैर-कानूनी है क्योंकि यह एक मौखिक गिरफ्तारी थी। मुझे यहां 24 घंटे से अधिक हो गए हैं लेकिन मजिस्ट्रेट के सामने पेश तक नहीं किया गया है।” कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने कहा “यह एक लोकतांत्रिक देश है और विरोध का अधिकार इस देश के प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है।
हमारे देश में आज भाजपा सरकार में इस अधिकार को नष्ट किया जा रहा है। मैं ये मानती हूं कि इस सरकार ने अपना नैतिक आधार खो दिया है। जिस सरकार का एक मंत्री खुलेआम भरी सभा में धमकी दे कि आप कुछ कहोगे तो देखना।” पार्टी के उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखीमपुर जाने के लिए आज लगातार दूसरे दिन लखनऊ पहुंचे लेकिन उन्हें हवाई अड्डे से बाहर नहीं निकलने दिया गया। उन्होंने कहा “मैं सीतापुर में प्रियंका गांधी जी से मिलने के लिए लखनऊ आया था।
लेकिन मुझे एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है। कांग्रेस पाटी्र ने एयरपोर्ट पर उनको रोका जाने को निंदनीय बताया है और कहा है कि कायर सरकार तानाशाही पर उतारू है।” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने भी श्रीमती वाड्रा को हिरासत पर लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा “कानून के कई प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का अलग अर्थ हो गया है। वहां कानून का मतलब है, आदित्यनाथ की कानून-व्यवस्था। यह संवैधानिक अधिकारों का घोर उल्लंघन है। यह पूरी तरह से अवैध और शर्मनाक है। उन्हें सूर्योदय से पहले सुबह साढ़े चार बजे एक पुरुष पुलिस अधिकारी ने गिरफ्तार किया। उन्हें अभी तक न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास नहीं ले जाया गया है।”