हमारे पास सफ़ेद गेंद क्रिकेट के खिलाड़ियों का बड़ा समूह है: मोर्गन

स्पोर्ट्स

अबू धाबी। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने बंगलादेश के खिलाफ बुधवार को टी 20 विश्व कप में आठ विकेट से जीत हासिल करने के बाद कहा कि हमारे गेंदबाज़ों ने पिछले मैच की तरह आज भी बढ़िया प्रदर्शन किया। फ़ील्डरों ने भी उनका पूरा साथ दिया। हमारे पास सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में खिलाड़ियों का बड़ा समूह है जिसका हमें फ़ायदा मिला है।

मोर्गन ने प्लेयर ऑफ द मैच बने जैसन रॉय की अर्धशतकीय पारी की तारीफ़ करते हुए कहा,”जिस तरह जेसन ने आज खेल दिखाया उससे विपक्षी गेंदबाज़ों को अपनी फ़ील्ड सेट करने में दिक़्क़त होती है। अच्छा हुआ कि उन्हें और डेविड मलान को क्रीज़ पर समय बिताने का मौक़ा मिला।” प्लेयर ऑफ द मैच बने जेसन रॉय ने कहा,”हमें पिछले मैच के अपने प्रदर्शन को बरक़रार रखना था और आज हमने वही किया।

गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। (अपने 50वें टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच पर) पिछले कुछ सालों में हमें लगातार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने मिले है जो पहले नहीं होता था। इन विकेटों पर अच्छी शुरुआत देना ज़रूरी है और आज मुझे गैप भी मिले। बाएं हाथ के दो स्पिनर और दो तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ मेरे सामने एक अलग चुनौती थी जिसको मैंने पार किया। स्पिन के ख़िलाफ़ मैंने अपनी तक़नीक में सुधार किया था जो मेरे काम आया।”